अपने मोबाइल को कंप्यूटर स्क्रीन से कैसे कनेक्ट करे ?
Cast our mobile phone to pc
तो नमस्कार दोस्तों मै हूँ आपका अपना दोस्त ऋतिक सैनी और आज मै आप सब के लिए लाया हूँ एक बहुत महत्वपूर्ण बात जिसे सायद आप सब पसंद करेंगे
तो आरए चलते है आगे
अपने मोबाइल को स्क्रीन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर { pc (personal computer )} को wi-fi से कनेक्ट कर ले
उसके बाद आप हमारे द्वारा दिए हुए ' instruction ' को फॉलो करिये
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर \ लैपटॉप की ' setting ' को ओपन कर ले
2. फिर ' system ' पर क्लिक करे
3. अब आगे ' projecting to this pc ' विकल्प पर क्लिक करे
4. अब इसके बाद पहले डयलॉग बॉक्स में पहले विकल्प में ' Available Everywhere ' विकल्प को ढूंढ कर सेकेलक्ट कर save कर दे
अगर आपकी ये setting पहले से ही save है तो आप आगे बढे
- अब आप अपने कंप्यूटर\लैपटॉप के ' notification center ' में जाए
- अब आप ' quick setting ' को बड़ा कर ले
- अब आगे ' connect ' विकल्प को क्लिक करे
- अब आप ' find other type of device ' पर जाए
- अब ' bluetooth &other device ' पर क्लिक करे
- अब ' wireless display or dock ' पर क्लिक करे
- अब आपने ' mobile में quick setting ' मको खोले और cast विकल्प पर टैप करे
- अब आप अपने मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर अपने ' device ' का नाम ढूंढे और उस पर टैप कर दे
- अब कनेक्शन जुड़ने का इंतज़ार करे
अब कुछ इस प्रकार से दिखेगी आपको स्क्रीन
अगर आपको कुछ भी परेशानी हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताए
धन्यवाद 🙏
तो दोस्तों उम्मीद है आपके ये जान करि बहुत पसंद आए होगी , ऐसी ही बहुत सी जानकारी पढने के लिए हमें फॉलो करे
0 comments:
Post a Comment