Adhar no. से Adhar card कैसे डाउनलोड करे
नमस्कार दोस्तों मै हूँ आपका अपना दोस्त ऋतिक सैनी और आज मै आपके लिए लाया हूँ एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जिसमे हम अपने आधार कार्ड नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना सीखेंगे |
दोस्तों अगर आप अपना आधार कार्ड कहीं पर रख कर भूल गए हो या कही गिर गया हो , और आपको आपके आधार कार की सख्त जरूरत हो तो आप जान सेवा केंद्र पर जाते हो और वे आपसे बहुत ज्यादा पैसे लेते है सिर्फ आपका आधार कार्ड बनाने के , लेकिन आज मै आपको बताऊँगा की आप मिनटों में अपना आधार कार्ड सकोगे और मिनटों में प्रिंट निकलवा कर आप उसे इस्तेमाल कर सकोगे
NOTE :- आपको अपना आधार कार्ड नंबर पता होना चाहिए
FULL FORMS OF ALL BASIC & IMPORTANT WORDS जान ने के लिए जाए |
कैसे डाउनलोड करे आधार कार्ड
आपको अपना आधार कार्ड डौन्लोअ करने के लिए कुछ दिए हुए निर्देशों करना होगा |
- UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए |
- " Download Adhar " विकल्प पर जाए |
- " I Have " विभाग पर जाए और " Adhar " विकल्प पर जाए |
- अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर भरे |
- captcha code भरे और रजिस्टर नंबर ( जो मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा है ) भरे और " Send OTP " पर क्लिक करे
- अब जो आपके रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा उसे भरे |
- अब आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए " verify and download " पर क्लिक करे |
अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा |
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धियों को भेजे जिस से उन्हे आगे भविष्य में इस परेशानी का सामना करने में आसानी हो
डायमर भाषा बांध पाकीस्तान , भारत को नई चुनौती पढ़ने के लिए यहां लिंक पर जाए
0 comments:
Post a Comment