जानिए क्या है Brute Force Attack , और इस से कैसे बचा जा सकता है |
नमस्कार दोस्तों मै हूँ आपका अपना दोस्त ओर आज मैं आपको बताऊँगा Brute Force Attack क्या है और इस से कैसे बचा सकता है
तो आइये शुरु करते है |
क्या है Brute Force Attack ?
यह एक ऐसा अटैक होता है जिसमे जिसमे hacker user का पासवर्ड क्रैक करता है | इसमें hacker कंप्यूटर मदद से password के alpha , numeric combination को तब तक try करता है जब सही password का पता न चल जाए | और ये काम कोई इंसान नहीं बल्कि कंप्यूटर करता है , और आपको तो पता ही होगा की कंप्यूटर एक सेकंड में लाखो पासवर्ड try कर सकता है
और अगर एक बार भी hacker को हमारा पासवर्ड पता चल जाए तो आप सोच भी भी नहीं सकते की वो क्या क्या कर सकते है हमारी उस id और password से
बचने के उपाए
Brute Force Attack से बचने के लिए आपको हमेशा एक बात याद रखनी होगी
आपका कोई भी social media account हो आपको उसका पासवर्ड बहुत ही strong रखना है
जैसे :- name@digits like (sonu96@e9x )
कुछ इस प्रकार से आपको अपना पासवर्ड रखना है
और साथ ही साथ आपको अपने मोबाइल में google security को भी ऑन रखना है
अगर आप लैपटॉप को भी सिक्योर रखना चाहते है तो स्ट्रांग पासवर्ड के साथ साथ कोई भी antivirus रखना होगा
तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी
और इस जानकारी को अपने दोस्तों और जानने वालो को भेजे ताकि वो भी Brute Force Attack से बच सके
धन्यवाद 🙏
0 comments:
Post a Comment