Brute Force Attack | जानिए क्या है Brute Force Attack और इस से बचने के उपाए

जानिए क्या है Brute Force Attack , और इस से कैसे बचा जा सकता है | 


brute force attack kya hai , brute force attack se kaise bache , hacker update ,

नमस्कार दोस्तों मै  हूँ आपका अपना दोस्त ओर आज मैं आपको बताऊँगा Brute  Force Attack  क्या है और इस से कैसे बचा सकता है 
तो आइये शुरु करते है  | 

क्या है Brute  Force  Attack ?

यह एक ऐसा अटैक होता है जिसमे जिसमे hacker  user का पासवर्ड क्रैक करता है | इसमें hacker कंप्यूटर मदद से password के alpha , numeric combination  को तब तक try  करता है जब सही password  का पता न चल जाए | और ये काम कोई इंसान नहीं बल्कि कंप्यूटर करता है , और आपको तो पता ही होगा की कंप्यूटर एक सेकंड में लाखो पासवर्ड try  कर सकता है 

और अगर एक बार भी hacker  को हमारा पासवर्ड पता चल जाए तो आप सोच भी भी नहीं सकते की वो क्या क्या कर सकते है हमारी उस id  और password  से 

बचने के उपाए

Brute  Force  Attack से बचने के लिए  आपको हमेशा एक बात याद रखनी होगी 
आपका कोई भी social media account हो आपको उसका पासवर्ड बहुत ही strong  रखना है  
जैसे :- name@digits    like (sonu96@e9x )  
कुछ इस प्रकार से आपको अपना पासवर्ड रखना है 
 और साथ ही साथ आपको अपने मोबाइल में google security को भी ऑन रखना है 

अगर आप लैपटॉप को भी सिक्योर रखना चाहते है तो स्ट्रांग पासवर्ड के साथ साथ कोई भी antivirus  रखना होगा 



तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट  पसंद आई होगी  
और इस जानकारी को अपने दोस्तों और जानने वालो को भेजे ताकि वो भी Brute  Force  Attack से बच सके 

                                     धन्यवाद 🙏 
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment